हाथ में खेलते समय फटा मोबाइल…बुरी तरह से झुलसी 3 वर्षीय बच्ची, अस्पताल में चल रहा इलाज

तीन वर्षीय बच्ची अचानक मोबाइल फटने से जख्मी हो गई।अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरदासपुर : आजकल के मां-बाप अपने बच्चों को व्यस्त रखने के लिए उन्हें फोन पकड़ा देते हैं। लेकिन यह मोबाइल फोन बच्चों के लिए कितना घातक साबित हो सकता है। इसकी उदहारण गांव हरदोबथवाला से सामने आई। जिसमे मोबाइल फोन के साथ खेल रही तीन वर्षीय बच्ची अचानक मोबाइल फटने से जख्मी हो गई।

मामले की पूरी जानकारी देते हुई मनजीत सिंह निवासी हरदोबथवाला ने बताया कि उनकी तीन वर्षीय बच्ची दिव्या घर के आंगन में मोबाइल फोन पर वीडियो देख रही थी। इस दौरान अचानक मोबाइल फोन में धमाका हो गया। इसके चलते बच्ची की जांघें झुलस गईं। धमाका इतना तेज था कि चारपाई पर बिछाई चादर भी जल गई।

उन्होंने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डा. राजन ने बताया कि बच्ची की मोबाइल फोन फटने से बच्ची की जांघें करीब 15 फीसदी झुलस गई हैं। उन्होंने बताया की बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है और अब बच्ची खतरे से बाहर है पहले से उसकी हालत में सुधार हुआ है। उन्होंने परिजनों को अपील कि वे बच्चों को मोबाइल फोन न थमाएं ताकि इस तरह के हादसे से बचा जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News