विज्ञापन

मोगा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 7 लोगों को किया गिरफ्तार; 5 पिस्टल देसी 32 बोर, 7 मैगजीन और 6 जिंदा रौंद 32 बोर बरामद

मोगा पुलिस की तरफ से बुरे लोगों के खिलाफ अभियान के तहत एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देश के तहत श्री बालकृष्ण सिंगला एसपी (आई) मोगा, लवदीप सिंह डीएसपी (डी) मोगा की देखरेख में मोगा पुलिस की निगरानी में उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस पार्टी ने.

मोगा पुलिस की तरफ से बुरे लोगों के खिलाफ अभियान के तहत एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देश के तहत श्री बालकृष्ण सिंगला एसपी (आई) मोगा, लवदीप सिंह डीएसपी (डी) मोगा की देखरेख में मोगा पुलिस की निगरानी में उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस पार्टी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर की 5 पिस्तौलें, 7 मैगजीन और 32 बोर की 6 गोलियां बरामद कीं। जानकारी साझा करते हुए एसएसपी मोगा श्री अजय गांधी ने बताया कि हरजिंदर सिंह सीआईए स्टाफ मोगा पुलिस पार्टी के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गांव महिना में मौजूद थे, तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी कि जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा धुरकोट पुत्र जतिंदर सिंह निवासी धुरकोट रणसिह जिला मोगा जो वर्तमान में विदेश में रहता है जो लॉरेंस बिस्नोई समूह से संबंधित है।

जिसमें हरजोत सिंह उर्फ ​​नीला पुत्र गुरतेज सिंह निवासी बधनी क्लान जिला मोगा, सुखदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी धुरकोट रणसिह, तेजिंदर सिंह उर्फ ​​तेजू पुत्र परमजीत सिंह निवासी राउके क्लान जिला मोगा, गोबिंद सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी सीवान जिला पटियाला, दिलप्रीत सिंह पुत्र राम निरैन निवासी रणसिह रोड निहाल सिंह वाला, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लाबू पुत्र लखवीर सिंह निवासी रणसिह रोड निहाल सिंह वाला, दिलराज सिंह उर्फ ​​अकासी पुत्र निरभाई सिंह निवासी लोपो जिला मोगा, कमलदीप सिंह उर्फ कमल पुत्र लखवीर सिंह निवासी बधनी कलां, गुरदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 ने बधनी कलां के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया है। जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा धुरकोट जो एक गिरोह के रूप में संगठित अपराध को अंजाम देता है जो विदेशों से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से आम लोगों को धमकी देकर फिरौती वसूलता है और जो उन्हें फिरौती देने से इनकार करता है, वह उन पर अपने शूटरों के जरिए जानलेवा हमला कराता है और दहशत का माहौल बनाकर उनसे फिरौती वसूलता है।

आज भी तेजिंदर सिंह उर्फ ​​तेजू, गोबिंद सिंह, दिलप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लाबू, दिलराज सिंह उर्फ ​​अकासी, कमलदीप सिंह उर्फ ​​कमल और गुरदीप सिंह उत्तन जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा धूरकोट अवैध हथियार लेकर बस स्टॉप पर बैठे, और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी तेजिंदर सिंह उर्फ ​​तेजू, गोबिंद सिंह, दिलप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लाबू, दलराज सिंह उर्फ ​​अकासी, कमलदीप सिंह उर्फ ​​कमल और गुरदीप सिंह उत्तन को गिरफ्तार कर 32 बोर की 6 देशी पिस्तौल, 7 मैगजीन और 6 जिंदा रोण्ड 32 बोर कारतूस बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest News