विज्ञापन

मोगा पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर की सख्ती, 580 वाहनों की हुई चेकिंग, 27 लोगो के काटे चालान

मोगा: पंजाब सरकार की दिशा निर्देशों पर मोगा पुलिस की तरफ से पैलस के बाहर नाकाबंदी कर की जा रही है चेकिंग। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के काटे जा रहे ने चालान। वही जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर ट्रैफिक जोरा सिंह ने कहा कि अभी तक 580 के करीब वाहनों की चेकिंग की गई.

मोगा: पंजाब सरकार की दिशा निर्देशों पर मोगा पुलिस की तरफ से पैलस के बाहर नाकाबंदी कर की जा रही है चेकिंग। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के काटे जा रहे ने चालान। वही जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर ट्रैफिक जोरा सिंह ने कहा कि अभी तक 580 के करीब वाहनों की चेकिंग की गई जिनमें से 27 लोगों के चालान काटे गए यह चलान नाकेबंदी कर काटे गए और उन्होंने कहा कि हम लोगों को बार-बार सूचित भी कर रहे हैं कि वह शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं हम नाके लगाकर सभी को चेक कर रहे हैं जो पैलेस के अलावा कहीं से भी शराब पीकर गाड़ी चला रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है अगर शादी में किसी ने थोड़ी सी भी ड्रिंक की है तो उसका साथी गाड़ी को चला कर लें जाए उन्होंने कहा की भारी जुर्माने और हादसे से बच सके।

 

Latest News