सांसद रिंकू ने आदमपुर में पहल प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों की वर्दियां सिलने के प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

स्किल डवलपमेंट से बदल सकती है महिलाओं की किस्मत, जिले में 14000 महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए बन रही हैं आत्मनिर्भर।

जालंधर: सिर्फ हुनर ही एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी तकदीर खुद लिख सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्किल डेवलपमेंट की तरफ खास ध्यान देना चाहिए।

ये विचार लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज आदमपुर स्थित पहल आजीविका हौजरी के क्लस्टर लेवल फेडरेशन में कार्यरत महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

सांसद ने यहां पहल प्रोजेक्ट के तहत इस क्लस्टर को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की 10000 वर्दियां सिलने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इसके तहत आदमपुर में यह है केंद्र खोला गया है, जहां ग्राम पंचायत की तरफ से जमीन मुहैया करवाई गई और पंजाब सरकार की तरफ से मशीनरी इत्यादि के लिए फंड जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि इस सेंटर को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 10000 वर्दियां तैयार करने का प्रोजेक्ट मिला है जोकि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने आशा व्यक्त की की अपनी मेहनत और लगन से यहां सभी महिलाएं इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करेगी और अगली बार इससे भी बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त करेगी।

सांसद रिंकू ने आगे कहा कि जिले में लगभग 1400 सेल्फ हेल्प ग्रुप चल रहे हैं जिसके जरिए 14000 से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें आगे जाकर इन सभी स्कीमों और प्रोग्रामों का फायदा उठाना चाहिए।

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डिप्टी सीईओ जिला परिषद जीनल खैहरा, आप नेता जीत लाल भट्टी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

- विज्ञापन -

Latest News