आतंकी डल्ला के इशारे पर फिलीपींस में बैठकर खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिए पैसे और लोगों का इंतजाम करते थे मनप्रीत पीता और मनदीप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सूची में शामिल वांटेड खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला फिलीपींस में अपने गुर्गों को बिठाकर पंजाब में वारदातें करवाता था। NIA ने फिलिपींस से डिपोर्ट कर लाए गए डल्ला के गुर्गों मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और मनदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सूची में शामिल वांटेड खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला फिलीपींस में अपने गुर्गों को बिठाकर पंजाब में वारदातें करवाता था। NIA ने फिलिपींस से डिपोर्ट कर लाए गए डल्ला के गुर्गों मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और मनदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है।

चार्जशीट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खुलासा किया है कि मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और मनदीप सिंह आतंकी अर्शदीप डल्ला के इशारे पर फिलिपींस में बैठकर आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए फंडिंग के साथ-साथ वारदातें करवाने के लिए युवकों को बरगला कर उनकी भर्ती का काम करते थे।

जबरन वसूली, नशा सप्लाई कर इकट्ठा करते थे पैसा

NIA ने अपनी जांच में पाया है कि मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और मनदीप सिंह भारत में बड़े पैमाने पर जबरन वसूली, नशा सप्लाई कर और अन्य व्यवसायों से धन जुटाकर भारत के खिलाफ बड़ी आतंकी साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। NIA ने जांच में पाया है कि पकड़े गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में भी शामिल थे।

निशाने पर रहते थे बिजनेसमैन और अमीर लोग

आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स जिसका हैड ऑफिस पाकिस्तान में हैं के लिए पैसों का प्रबंध करने वाले पीता और मनदीप ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि पैसों की जबरन वसूली (Extortion) के लिए उनके निशाने पर बिजनेसमैन, प्रोफेशनल और अमीर लोग रहते थे।

उन्हें पैसों के लिए पहले फोन पर धमकाया जाता था। यदि धमकाने के बाद पैसे बिजनेसमैन या फिर अमीर लोग अपने आप दे दें तो ठीक, नहीं तो अपनी डिमांड को पुूरा करवाने के लिए आतंक पैदा किया जाता था। दिमाग में आतंक पैदा करने के लिए उनके घरों के बाहर फायरिंग करवाते थे। ताकि वह डर कर अपने आप ही पैसे दे दें।

हवाला के जरिए विदेश में भेजते थे पैसा

NIA की जांच से पता चला है कि भारत के खिलाफ आतंक और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जबरन वसूली का पैसा बैंकिंग और गैर-बैंकिंग चैनलों यानी हवाला के माध्यम से विभिन्न विदेशी देशों में भेजा जा रहा था। डल्ला ने भारत में आतंक पैदा करवे के लिए पूरा सिंडिकेट बना रखा था।

यह खालिस्तान टाइगर फोर्स का (KTF) का यह सिंडिकेट भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ड्रोन और अन्य माध्यमों से सीमा पार से नशे के साथ-साथ विस्फोटकों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में भी शामिल था।

- विज्ञापन -

Latest News