अब पुलिस कर्मचारी वर्दी पहनकर नहीं बना सकेंगे वीडियो, होगी सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़: बीते दिन लगातार गरम हो रहे माहौल और पंजाब पुलिस की वर्दी के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रसाशन के और से बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें अब पुलिस कर्मचारी वर्दी पहनकर वीडियो नहीं बना सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पत्र जारी किया। अगर पंजाब पुलिस के.

चंडीगढ़: बीते दिन लगातार गरम हो रहे माहौल और पंजाब पुलिस की वर्दी के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रसाशन के और से बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें अब पुलिस कर्मचारी वर्दी पहनकर वीडियो नहीं बना सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पत्र जारी किया। अगर पंजाब पुलिस के किसी भी कर्मचारी अधिकारी या कर्मचारी का वर्दी में वीडियो वायरल हुआ तो विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डिलीट करना होगा। रिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पत्र की प्रतिलिपि जालंधर की सभी पीएपी बटालियनों और डीजीपी कार्यालय पंजाब एडीजीपी लो एंड ऑर्डर कार्यालय सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी।अगर वीडियो डिलीट नहीं किया गया तो विभाग सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड भी कर सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News