विज्ञापन

पठानकोट पुलिस ने अवैध माइनिंग पर की कार्रवाई, 4 टिप्पर किए ज़ब्त

हलका भोआ के अधीन पड़ते थाना तारागढ़ की पुलिस ने अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करते हुए 4 टिप्परों को पकड़ा है,

नरोट मैहरा: हलका भोआ के अधीन पड़ते थाना तारागढ़ की पुलिस ने अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करते हुए 4 टिप्परों को पकड़ा है, जबकि माइनिंग करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12:15 बजे जिला माइनिंग आफिसर पठानकोट और सहायक जिला माइनिंग आफिसर कठुआ मलिकपुर ने कीड़ियां क्रैशर जोन की चैकिंग की। जहां देखा कि एक टिप्पर चालक जेएस स्टोन क्रैशर जसवान में दाखिल होकर टिप्पर को अनलोड करके भाग गया। माइनिंग आफिसरों ने तुरंत थाना तारागढ़ की पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके तुरंत बाद एएसआई बलबीर पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे।

माइनिंग अफसरों और पुलिस ने जांच दौरान पाया कि गांव जसवां एरिया में ताजा माइनिंग हुई है। माइनिंग आफिसरों ने यह भी जांच दौरान बताया कि जसवां एरिया में कोई भी लीगल खड्ड नहीं चल रही। मौके पर यह माइनिंग रावी दरिया से गैर कानूनी तरीके से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि रावी दरिया किनारे दो टिप्पर और पाए गए, जो रावी दरिया में माल भरने के लिए आए थे और उक्त लोगों ने माइनिंग अधिकारियों का रास्ता रोक दिया गया। जिसके चलते माइनिंग करने वाले अज्ञात ड्राइवर ने मशीन को भगा लिया और मौक से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंची तो जेएस स्टोन क्रैशर के चौंकीदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह माइनिंग जेएस स्टोन क्रैशर के मालिक बलदेव सिंह और रमेश सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी जसवां के कहने पर हो रही थी। पुलिस ने स्टोन क्रैशर के दो मालिकों बलदेव सिंह और रमेश सिंह जो रिश्ते में दोनों भाई है और 4 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Latest News