फिर सुर्खियों में पटियाला जेल, 13 मोबाइल सहित अन्य वस्तुएं बरामद

पटियाला की सेंट्रल रिफॉर्मेटरी जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन जेल के अंदर से कुछ न कुछ बरामद होता है। इस बार सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से जेल के अंदर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस ने विभिन्न मामलों में बंद कैदियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 30.

पटियाला की सेंट्रल रिफॉर्मेटरी जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन जेल के अंदर से कुछ न कुछ बरामद होता है। इस बार सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से जेल के अंदर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस ने विभिन्न मामलों में बंद कैदियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 30 तंबाकू के पाउच और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसको लेकर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आखिर जेल में इतने मोबाइल फोन और इतनी तंबाकू की पुड़िया कहां से आईं?

बड़ी खबरें पढ़ेंः शराब तस्करी पर लगेगी रोक, चंडीगढ़ प्रशासन शुरू करेगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम

इस मौके पर त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के प्रमुख प्रदीप सिंह बाजवा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें जेल प्रशासन की ओर से एक पत्र मिला। जिसमें उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के अंदर से कुछ सामान बरामद किया गया है। जिसमें विभिन्न मामलों में बंद कैदियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 30 तंबाकू पाउच और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसको लेकर हमने अपने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार इन्हें जेल के अंदर कौन लाया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Sikkim में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता

- विज्ञापन -

Latest News