Patiala Police को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय हाईवे डकैती गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज, डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी।

पटियाला (मनजाेत) : पटियाला पुलिस ने अंतरराज्यीय हाईवे डकैती गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कि हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इस बात की जानकारी दी हैं। उन्हाेंने ट्विटर हैंडल एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से संचालित राजमार्ग लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं और राजपुरा हाईवे से 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं।। उनके खिलाफ नई दिल्ली में धारा-307, 395, 392, 382, 379 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्हाेंने बताया कि उनके पास से एक वाहन और अन्य भारी उपकरण के साथ 3 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उनकी योजना लुधियाना और जालंधर में सनसनीखेज अपराध करने की थी। धारा 382, 399, 473 आईपीसी और 25(6) शस्त्र संशोधन अधिनियम के तहत एफआईआर पीएस सिटी राजपुरा, पटियाला में दर्ज की गई है।

पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार संगठित अपराध गिरोह को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

- विज्ञापन -

Latest News