रिहायशी इलाके में कूड़े के पहाड़ से परेशान लोगों ने लगाया नगर कौंसिल दफ्तर में धरना

एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम चलाकर लोगों को गंदगी के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

रामा मंडी: एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम चलाकर लोगों को गंदगी के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार खुद ही लोगों के घरों तक गंदगी पहुंचा रही है जिसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मामला शहर के सरकारी बाग में बने कूड़े के डंप का है जिसको हटवाने के लिए लोगों ने नगर कौंसिल दफ्तर में धरना लगा दिया और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की व लोग कूड़े की एक ट्राली भरकर नगर कौंसिल दफ्तर में ले गए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से सरकार ने रिहायशी इलाके में कूड़े का डंप बना रखा है जिसके चलते लोगों का वहां से गुजरना तो दूर अपने घरों तक में रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बड़ों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी इस गंदगी के चलते कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं लेकिन बार बार कहने के बावजूद सरकार और अधिकारी उनकी बात सुनने तक को तैयार नहीं जिसका खामियाजा उन्हें अपनी सेहत गवा कर भुगतना पड़ रहा है। शहर निवासियों ने जल्द से जल्द कूड़े के डंप को सरकारी बाग और रिहायशी इलाके से दूर ले जाने और उन्हें इस नर्क भरे जीवन से मुक्ति दिलाने की मांग की। वहीं इस संबंध में नगर कौंसिल का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News