अमृतसर की पहली महिला DCP बनीं प्रज्ञा जैन

पंजाब सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर गुरु नगरी अमृतसर में एडीसीपी सिटी-3 और आईपीएस अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा जैन को पदोन्नत कर डीसीपी बना दिया गया है।

अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर गुरु नगरी अमृतसर में एडीसीपी सिटी-3 और आईपीएस अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा जैन को पदोन्नत कर डीसीपी बना दिया गया है। वर्ष 2009 से अमृतसर सिटी में कमिश्नररेट प्रणाली शुरू हुई है। मगर आज तक कोई भी महिला अधिकारी डीसीपी के पद पर तैनात नहीं हुई। डॉक्टर प्रज्ञा जैन अमृतसर की पहली महिला डीसीपी होने का गौरव हासिल किया है। उनके पदोन्नित होने पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सिटी पुलिस के अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्र म आयोजित किया गया। डॉक्टर प्रज्ञा जैन को बधाई दी गई और पुलिस कमिश्नर द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाया गया। इस अवसर पर डीसीपी हरप्रीत सिंह, डीसीपी आलम विजय सिंह एडीसीपी सिटी 1 डॉक्टर दर्पण अहलूवालिया, एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत जोत सिंह विर्क, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह भी मौजूद थे। डॉक्टर प्रज्ञा जैन वर्ष 2017 के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह कमिश्नर रेंक लुधियाना में एडीसीपी जोन- 1 और जोन 2 में तैनात रह चुकी हैं। इसके अलावा लुधियाना पुलिस कमिश्नर हेडक्वार्टर में भी कामकाज देख चुकी हैं। एडीसीपी सिटी-2 जालंधर के पद पर तैनात रह चुकी हैं। इसके बाद एसपीडी खन्ना और एएसपी बरनाला के पद पर भी तैनात रह चुकी है। उन्होंने बरनाला में आगरा और मथुरा गैंग का भंडाफोड़ कर 3 करोड़ नशीली दवाइयां बरामद की थी। लुधियाना में 60 लाख नशीली दवाइयां बरामद की थी। विधानसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में नोडल चुनाव अधिकारी के तौर पर काम किया है। खन्ना में एसपीडी के कार्यकाल के दौरान 200 से भी अधिक अवैध हथियार बरामद किए थे। अब तक उन्हें डीजीपी डिस्क अवार्ड के अलावा पुलिस विभाग से संबंधित कई अवॉर्डों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News