Prem Chand Markanda S.D. College For Women जालन्धर में 49वीं फेट में लगी खूब रौणक

इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में ‘अजीत प्रकाशन समूह’ की सीनियर एग्जीक्यूटिव मैडम गुरजोत कौर शामिल हुईं।

जालन्धर: पीसीएमएसडी कालेज फार वुमैन जालन्धर में आज प्रिंसीपल प्रो. (डा.) पूजा पराशर की प्रभावशाली अगुवाई में 49वां कालेज फेट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में ‘अजीत प्रकाशन समूह’ की सीनियर एग्जीक्यूटिव मैडम गुरजोत कौर शामिल हुईं। इस अवसर पर उनके साथ विशेष तौर पर कालेज प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, श्रीमती चंद्र मोहिनी मारकंडा, टी.एन. लामा, डी.के. जोशी, प्रमोद चोपड़ा प्रबंधक कमेटी के सदस्य थे, जिन्होंंने समागम की शोभा बढ़ाई। समागम की शुरुआत पुष्पवर्षा व दीप प्रज्वलित कर की गई और संगीत विभाग ने समागम की शुरुआत भजन के साथ की। समागम के दौरान प्रिंसीपल प्रो. डा. पूजा पराशर ने मेहमानोंं का स्वागत किया। इसके पश्चात् मुख्य मेहमान मैडम गुरजोत कौर ने अपने जोशीले भाषण से उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में लड़कियों में आत्मविश्वास व जुनून होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वह पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी जि़ंदगी के अनुभव भी ज़रूर बताया करें, क्योंकि यह अनुभव विद्यार्थियों की जि़ंदगी को एक अच्छा मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मविश्वास से भरा जीवन व्यतीत करना चाहिए और उन्हें सम्मान व नैतिक मूल्यों से भरपूर जीवन व्यतीत करना चाहिए और अध्यापकों को अपने विद्यार्थियोंं के लिए रोल मॉडल के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने छात्राओंं को कहा कि वह सोशल मीडिया से ज्यादा प्रभावित न हों और विचार करें कि की उसका कितना प्रयोग करना है, क्योंकि बच्चोंं को शिक्षित करने में पारिवारिक सदस्यों की बहुत मेहनत लगती है और हमें इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने छात्राओंं को कहा कि जि़ंदगी में सबको मौके मिलते हैं और कई बार कोई सफल नहीं हो पाता परंतु हमें किसी भी हालत में हिम्मत व प्रयास नहीं छोडऩा चाहिए। मैडम गुरजोत कौर ने कहा कि महिलाओं की जि़ंदगी में बहुत बाधाएं आती हैं परंतु यदि उनके अंदर जज़्बा होगा तो वे किसी भी मुसीबत व परेशानी का सामना कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आदमी की जि़ंदगी मेंं रोज़ाना ही कोई न कोई बाधाएं आती रहती हैं और हमेंं इनसे दूर भागने की बजाय इनका मुकाबला करना चाहिए क्योंकि मुकाबला करके ही हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। समागम के दौरान मेहमानों ने डांस विभाग के विद्यार्थियोंं द्वारा ‘सूफी कत्थक’ के रूप में तैयार किए सभ्याचारक बोनांजा की शानदार महिमा का आनंद उठाया। इसके पश्चात् मुख्य मेहमान मैडम गुरजोत कौर ने फेट को ओपन घोषित किया और फिर स्वादिष्ट फूड स्टालों, फन गेमज़ व ग्रूमिंग स्टेशन का एक दौर चला। फैशन डिज़ाइनिंग व कास्मैटोलाजी विभाग के विद्यार्थियों ने ‘अर्न वायल यू लर्न’ योजना के तहत हाथों से बनीं व आभूषणों की वस्तुओं के स्टाल लगाए। सायं के सैशन दौरान आकर्षण का मुख्य केन्द्र रैफल ड्रा थे। समागम के दौरान सेंट जार्ज कान्वैंट स्कूल जालन्धर के चेयरमैन विकास सौंधी, विनोद दादा, रिशभ सौंधी, डायरैक्टर सेंट जार्ज कान्वैंट स्कूल व श्रीमती रेणु प्रिंसीपल सेंट जार्ज कान्वैंट स्कूल ने भी इस सैशन में भाग लिया। इस दौरान सुरिंदर सैनी सचिव जालन्धर वैल्फेयर सोसायटी ने भी शिरकत की। मनोज कुमार सोलंकी, सीनियर मैनेजर, पीएनबी बैंक, लाडोवाली रोड जालन्धर व कैपिटल फाइनांस स्माल बैंक रैफल ड्रा के स्पांसर थे। इस अवसर पर श्रीमती ममता बहल प्रिंसीपल, श्रीमती अंजना प्रिंसीपल व मेहमानों तथा विद्यार्थियोंं ने गीतों की ताल व बीटों पर खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों व प्रिंसीपल प्रो. डा. पूजा पराशर ने विजेताओं को शुभकामनाएं भेंट कीं।

7 जीपी 17 :
दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करते हुए मैडम गुरजोत कौर, साथ हैं प्रिंसीपल प्रो. डा. पूजा पराशर, सुरिंदर सैनी व प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व अन्य।

7 जीपी 52 :
फेट के दौरान छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों को देखते हुए मैडम गुरजोत कौर, साथ हैं प्रिंसीपल डा. पूजा पराशर व सुरिंदर सैनी।

7 जीपी 30 :
समागम के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करती हुई छात्राएं। (सभी छाया : जी.पी. सिंह)

- विज्ञापन -

Latest News