जालंधर की तहसीलों में आज निपटाए जाएंगे जमीनों के इंतकाल संबंधी काम, लगेंगे विशेष कैंप

जालंधर : यदि आप जिला जालंधर के रहने वाले हैं और आपका भी जमीन के इंतकाल को लेकर कोई मामला पेंडिंग है तो यह खबर आपके लिए है। आज जालंधर करी सभी तहसीलों और सब-तहसीलों में विशेष कैंप लगने जा रहे हैं। इन विशेष कैंपों में आज जमीनों के इंतकाल संबंधी मामले निपटाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर.

जालंधर : यदि आप जिला जालंधर के रहने वाले हैं और आपका भी जमीन के इंतकाल को लेकर कोई मामला पेंडिंग है तो यह खबर आपके लिए है। आज जालंधर करी सभी तहसीलों और सब-तहसीलों में विशेष कैंप लगने जा रहे हैं। इन विशेष कैंपों में आज जमीनों के इंतकाल संबंधी मामले निपटाए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के आदेश पर शाहकोट, जालंधर-1, जालंधर-2, नकोदर, फिल्लौर और आदमपुर के अलावा, सब तहसील लोहियां, मेहतपुर, नूरमहल, करतारपुर और भोगपुर में इंतकाल संबधी मामलों को निपटाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है। इन कैंपो में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे और लोगों की संपत्तियों से संबंधित लंबित इंतकाल दर्ज करेंगे।

समस्या आने पर इन नंबरों पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारांगल ने काम में पारदर्शिता लाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 है और एनआरआई 94641-00168 पर भी जारी किए हैं। साथ ही कहा भी है कि यदि कोई काम से संतुष्ट नहीं या फिर किसी को इंतकाल संबंधी कोई दिक्कत परेशानी हो रही है तो वह दिए गए नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

इंतकाल संबंधी मामले निपटाने के लिए कैंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी डीसी ने इंतकाल के मामले निपटाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप भी 1718 मामलों का निपटारा किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News