अमृतसर : अमृतसर-मानांवाला रेल सैक्शन की अप साइड की रेल पटरी के बदलने के चलते राम बाग रेलवे फाटक (एस-24) बुधवार से 2 जनवरी तक सड़क ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा, जबकि ट्रेनों की आना जारी रहेगा। इस रेलवे फाटक से पुराने शहर और सिविल लाइन की तरफ से एक-दूसरी साइड की ओरप रोजाना सैंकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है।
यह शहर के अंदरुनी हिस्से का महत्वपूर्ण रेलवे फाटक है। इसके बंद रहने से लोगों को असुविधा होना स्वभाविक है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानांवाला से अमृतसर की ओर आ रही अप साइड की रेल पटरी को बदला जाना है। इसको बदलने का काम बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे से शुरु कर दिया गया।
इस काम के मद्देनजर यह फाटक 2 जनवरी तक सड़क ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों के अनुसार करीब डेढ़ किलोमीटर तक की रेल पटरी को बदलना है, इसलिए रेलवे फाटक के गेट को बंद करना जरुरी हो गया। हालांकि मानांवाला साइड की ओर से अमृतसर आने वाली किसी भी ट्रेन को रद्द भी नहीं किया तथा न ही उसे रास्ते में कहीं रोका जाएगा।
ज्यादातर काम रात को होगा, क्योंकि उस समय ट्रेनों की आवाजाही कम होती है। बावजूद इसके इंजीनियरिंग विभाग रात को ट्रेनों का ब्लाक भी लेगा। अधिकारियों के अनुसार यहां से काम पूरा होने पर उक्त रेलवे फाटक खोल दिया जाएगा तथा उसके अगे के काम को देखते हुए फिर शिवाला फाटक बंद किया जाएगा। रेल अधिकारियों ने सड़क ट्रैफिक वहां से डायवर्ट कर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए जी.आर.पी. तथा आर.पी.एफ. अधिकारियों से अनुरोध भी किया है।