विज्ञापन

Jalandhar में बंदूक की नोक पर डकैती, पैसों से भरा बैग छीनकर भागे लुटेरे

जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास रेड क्रॉस मार्केट में उसे समय दहशत का माहौल बन गया, जब मार्केट की पार्किंग में काम करने वाले एक व्यक्ति से हथियारों के दम पर लूट को अंजाम दिया गया।

जालंधर (सुरिंदर) : जालंधर में आए दिन लूट के मामले सामने आ रहे है, ऐसा ही एक मामला जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास रेड क्रॉस मार्केट में सामने आया हैं, जहां पर मार्केट की पार्किंग में काम करने वाले एक व्यक्ति से हथियारों के दम पर लूट को अंजाम दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास रेड क्रॉस मार्केट में उसे समय दहशत का माहौल बन गया, जब मार्केट की पार्किंग में काम करने वाले एक व्यक्ति से हथियारों के दम पर लूट को अंजाम दिया गया।

पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले उनके साथ काम करने वाले व्यक्ति से उनके द्वारा छीने गए पैसे और उसके बाद उसे हथियारों दिखाकर पैसों वाला बैग, जिसमें गाड़ियों की चाबियां भी थी ले गए, जिसके बाद उन्होंने अपने मालिक को जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि मालिक के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएंगी। जालंधर में चाेरी और लूट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Latest News