स्कूल ऑफ एमिनैंस इंदिरा पुरी तैयार, आप सुप्रीमो केजरीवाल और सी.एम. मान कल करेंगे उद्घाटन

स्कूल को फाइनल फिनिशिंग दी जा रही है, वहीं स्कूल के चारों तरफ सफाई करवाई जा रही है। इस स्कूल का तीन मार्च को सी.एम. पंजाब और सी.एम. दिल्ली द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

लुधियाना: स्कूल ऑफ एमिनैंस इंदिरा पुरी उद्घाटन के लिए तैयार है। उद्घाटनी समारोह से पहले स्कूल को दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल और पंजाब सी.एम. भगवंत मान के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। स्कूल को फाइनल फिनिशिंग दी जा रही है, वहीं स्कूल के चारों तरफ सफाई करवाई जा रही है। इस स्कूल का तीन मार्च को सी.एम. पंजाब और सी.एम. दिल्ली द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटनी समारोह से पहले से पहले स्कूल में सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस लुधियाना पहुंचे। ज्ञात हो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल की इमारत तो काफी समय पहले से बनकर तैयार हो चुकी है, वहीं स्कूल के अंदर फर्नीचर से लेकर खेल के ग्राऊंड भी तैयार हो चुके हैं। चंडीगढ़ रोड, सैक्टर 32 में तीन एकड़ में 11 करोड़ की लागत से तैयार स्कूल की बिल्डिंग में स्वीमिंग पूल भी बनाए गए हैं। पिछले दिनों एजुकेशन सैक्रेटरी कमल किशोर यादव भी तैयारियों को लेकर दौरा कर चुके हैं और पिछले दिनों पंजाब टीम भी स्कूल का दौरा करने के लिए पहुंची थी।

- विज्ञापन -

Latest News