SHO ने शहर में पतंग व डोर बेचने वाले दुकानदारों की चैकिंग की

चाइना डोर पर प्रशासन द्वारा पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है।

चाइना डोर पर प्रशासन द्वारा पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है। जानकारी अनुसार चाइना डोर जहां जनजीवन के लिए घातक सिद्ध हो रही है वहीं कई पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे है, लेकिन कुछ स्वार्थी लोग चंद पैसों के लोभ के कारण चाइना डोर की बिक्री भी कर रहे है। जिसको लेकर आज एसएचओ. सिटी हर्ष मोहन गौतम ने शहर के मोहल्ला चार हट्टिया में पतंग तथा डोर की बिक्री करने वाले दुकानदारों की आज अचानक चैकिंग की। पता चला है कि एसएचओ. की देखरेख में अलग अलग टीमों ने अचानक दुकानों पर छापामारी की।

कुछ पुलिस कर्मी सिविल वर्दी में भी दुकानों की चैकिंग करने के लिए एसएचओ. के साथ मौजूद रहे। शहर के कई समाजसेवियों ने शहर में अवैध ढंग से हो रही चाइना डोर की बिक्री को लेकर मामला उठाया हुआ है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी आज सख्ती दिखाई है। भले ही आज किसी भी दुकानदार से चाइना डोर की बरामदगी नही हुई, लेकिन सूत्र बताते है कि कहीं ना कहीं कुछ लोगों द्वारा चाइना डोर को स्टोर किया जा रहा है। इस बार बसंत पंचमी का त्यौहार 14 फरवरी को मनाया जाना है। जिसके लिए पतंग उड़ाने वाले चाहवान युवकों द्वारा अभी से पतंगों व डोरों की खरीददारी करनी शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News