1984 के दंगों के मामले में Sajjan Kumar को बरी किए जाने पर Sukhbir Badal ने दी प्रतिक्रिया

अमृतसर : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सुल्तानपुरी इलाके की घटना से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य को बुधवार को बरी कर दिया। वहीं इस खबर को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने.

अमृतसर : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सुल्तानपुरी इलाके की घटना से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य को बुधवार को बरी कर दिया।

वहीं इस खबर को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, कोर्ट का यह फैसला बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला है। लगभग 40 साल बाद, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे एक बार फिर नरसंहार हुआ हो। अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्षता के लिए एक काला दिन और देश में न्याय, मानवाधिकार, कानून के शासन पर एक धब्बा। दुनिया भर के सिखों को अपने घावों पर और अधिक नमक छिड़का हुआ महसूस होगा। यह घटनाक्रम सभ्य दुनिया के लिए शर्म की बात है और इससे निश्चित रूप से दुनिया भर में देशभक्त निर्दोष सिख समुदाय को गहरी चोट पहुंचेगी और राष्ट्रों के बीच देश का नाम खराब होगा। अकाली दल हार नहीं मानेगा और दोषियों को सजा मिलने तक मामले को लगातार आगे बढ़ाता रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News