विज्ञापन

सुल्तानपुर लोधी: निहंगों और पुलिस के बीच फायरिंग, गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर विवाद

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के समीप स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर कब्जे को लेकर निहंग सिंहों और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई।   बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा अकाल बुंगा (यादगार बाबा नवाब कपूर सिंह जी छावनी निहंग सिंह तख्त बुड्ढा दल) पर कब्जे को.

- विज्ञापन -

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के समीप स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर कब्जे को लेकर निहंग सिंहों और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई।

 

बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा अकाल बुंगा (यादगार बाबा नवाब कपूर सिंह जी छावनी निहंग सिंह तख्त बुड्ढा दल) पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ और जिसके बाद गोलीबारी भी हुई।

 

कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (SP) तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं। SP हुंडल ने कहा कि गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसर्किमयों को तैनात किया गया है। वहीं आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस विवाद के बाद पुलिस ने पूरे सुल्तानपुर लोधी को सील कर दिया है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Latest News