तहसीलदार-2 अमरजीत सिंह की कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगाई क्लास

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल जिला तहसील परिसर में 1:45 बजे पहुंचे और 2:26 मिनट पर वह तहसील से गए और वह 41 मिनट तहसील में रहे।

अमृतसर: पंजाब सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए पूरे पंजाब की तहसीलों में छुट्टी वाले दिन शनिवार को विशेष कैंप लगाया गया, ताकि लोगों के जमीन से जुड़े इंतकाल, जमीन की तकसीमों का काम का पहल के आधार पर निपटारा हो और लोगों को सुविधा मिल सके। वहीं कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल जिला तहसील परिसर में 1:45 बजे पहुंचे और 2:26 मिनट पर वह तहसील से गए और वह 41 मिनट तहसील में रहे। जिसमें 30 मिंट तो उन्होनें तहसील-2 में लगाए। तहसील पहुंचते ही वह सबरजिस्ट्रार 2 व तहसीलदार अमरजीत सिंह के आफिस में पहुंचे तो वहा पर न तो कोई टेबल लगा हुआ था और न ही कुर्सी। जिस पर कैबिनट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भड़क उठे और उन्होनें तहसीलदार की जमके क्लास लगाई और कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कैंप लगाया गया है और वहा पर टेबल,कुर्सियां होनी चाहिए।

वही पटवारी व कानूनगो कहा पर है। उन्हें तुरंत बुलाया जाए, ताकि लोंगो को पता चल सके कि उनका पटवारी व तहसीलदार बैठे हुए हैं और उनके केसों का तुरंत निपटारा हो सके। उसके बाद उन्होंने कानूनगो की भी हाजरी चैक की। जिसके बाद कानूनगो हरिंदर सिंह,भुपिंदर सिंह,राजेश कुमार की भी हाजिरी चैक की। जिसके बाद तहसीलदार अमरजीत सिंह पटवारियों को फोन करके बुलाया। कुलदीप सिंह धालीवाल ने तहसीलदार अमरजीत सिंह को कहा कि तहसीलदार के टिप्स पर पटवारी व कानूनगो होने चाहिए। वही उसके अपनी पेडेंसी के बारे में भी पता होना चाहिए कि उसके इलाके में इंतकालो की कितनी पेंडंसी है। वही पत्रकारो ने उन्हें बताया कि तहसील 2 में 500 से ज्यादा इंतकाल पेडिंग है। जिस पर कैबिनट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ने तहसीलदार अमरजीत सिंह को पुछा कि इतनी पडेंसी क्यो है। जिस पर वह बोले 200 इंतकाल मंजूर कर दिए गए है और बाकी के इंतकाल भी जल्द मंजूर कर दिए जाएगे।

जिस पर कैबिनट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें 20 जनवरी तक समय दिया कि वह अपने इंतकालो की पेंडंसी को खत्म कर ले। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि जमीन के इंतकालो का तो इतना कोई मसला नही होता। मसला है जमीन की तकसीमो का। इसलिए 31 मार्च तक जमीनो से जुड़े सभी मसले हल कर दिए जाएगे। उन्होनें कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नही चाहते कि लोग अपने कामों के लिए तहसीलो में चक्कर लगाए। उनके पास काफी शिकायते आती है कि कभी पटवारी व तहसीलदार अपनी सीटो पर नही बैठे। जिसके कारण लोंगो को खजल खराब होना पड़ता है। वह लोंगो को नही होने दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि पंजाब में 75 वर्ष से भ्रष्टाचार चल रहा है। आम आदमी पार्टी के 2 साल तरीक को हो रहे है। सरकार 19 मार्च में होगे 2 साल होगे। थोड़ा समय तो लगता है सिस्टम को ठीक करने में।

- विज्ञापन -

Latest News