संडे मार्किट के दुकानदारों में देर रात मचा हड़कंप, फड़ी वालों ने ठंड में सड़कों पर बिताई रात

झूठी अफवाह फैलाई गई है, जिसके चलते लोग घबराए

जालंधर: संडे मार्किट के दुकानदारों में देर रात हड़कंप मच गया। दरअसल, देर रात संडे मार्केट की फड़ी लगाने वाले दुकानदारों को सूचना मिली थी कि पुलिस और निगम प्रशासन द्वारा आज कार्रवाई की जाएंगी। जिसके चलते घने कोहरे में जहां लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं, वहीं फड़ी वाले सड़कों पर निगम और पुलिस की कार्रवाई के डर से रात गुजर रहे हैं। रेहड़ी वालों का कहना है कि उन्हें पता है की रात को प्रशासन द्वारा मार्केट में डिच चलाकर कार्रवाई की जाएंगी। इसी के चलते वह पहले से ही सड़कों पर बैठे हुए हैं।

वहीं इस मामले को लेकर बड़ी मात्रा में लोग इकट्ठे हो गए हैं। मौके पर मौजूद थाना 4 के प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि निगम की टीम मार्किट में सफाई करने आई थे, लेकिन किसी ने इन्हें झूठी अफवाह दे दी कि निगम द्वारा उनकी फड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते वह यहां पर इकट्ठे हो गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगम प्रशासन का मार्केट तोड़ने का कोई प्लान नहीं है। यह झूठी अफवाह फैलाई गई है, जिसके चलते यह लोग घबरा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News