राजस्थान से Moga नशा बेचने आए दो तस्कर गिरफ्तार, 1.5kg अफीम बरामद

मोगा पुलिस द्वारा उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और बाकी की पूछताछ की जायेगी।

मोगा को नशे से मुक्त जिला बनाने के लिए मोगा पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धर पकड़ जारी है। इसके लिए एसएसपी मोगा विवेक शील सोनी द्वारा पूरी सख्ती करने के दिशा निर्देश भी दिए गए है। मोगा जिले में पुलिस द्वारा नाकेबंदी और गश्त भी बढ़ाई गई है ताकि मोगा को अपराध मुक्त किया जाए।

इसी कड़ी के तहत बीती शाम मोगा पुलिस ने जीटी रोड पर एक ढाबे के पास दो अज्ञात लोगों से पूछताछ शुरू की तो उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से डेड किलो अफीम बरामद की गई। वहीं दोनो युवक राजस्थान के जिला जोधपुर के रहने वाले है और यहां पर अफीम बेचने के लिए आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों जिनके नाम दिनेश सारण और दूसरे का नाम कैलाश वासी जिला जोधपुर राजस्थान के है।

पुलिस ने इन दोनों के उपर एनडीपीसी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वहीं आज इनका मेडिकल करवा कर अदालत पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। अगली जांच की जायेगी की यह लोग यहां पर किस को सप्लाई करने के लिए आए थे। वहीं एसपीडी अजय राज सिंह ने इसकी जानकारी दी। वहीं उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी है। वह हमारा एरिया छोड़ दें यहां पर अब नशे की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News