विजिलेंस ब्यूरो ने 42 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में माल पटवारी काे किया गिरफ्तार

अमृतसर (सिकंदर): राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जिला अमृतसर में तैनात राजस्व पटवारी सुनील दत्त को 42000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने.

अमृतसर (सिकंदर): राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जिला अमृतसर में तैनात राजस्व पटवारी सुनील दत्त को 42000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यह मामला अमृतसर जिले के गांव जलोके निवासी गुरसाहिब सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी जमीन का नामांतरण दर्ज करने के बदले में उससे 42000 रुपए की रिश्वत ली थी।

गौरतलब है कि विजिलेंस रेंज अमृतसर द्वारा शिकायत की जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए थे। इस रिपोर्ट के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी हैं।

- विज्ञापन -

Latest News