विज्ञापन

कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, पड़ सकता है घना कोहरा

Western Disturbance : साल के आखिरी दिन लोगों को ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर सहना पड़ेगा। मौसम माहिरों ने दिन व रात में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है। ऐसे में नए साल के पहले दिन का आगाज घने कोहरे के साथ हो सकता है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड के बीच एक.

Western Disturbance : साल के आखिरी दिन लोगों को ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर सहना पड़ेगा। मौसम माहिरों ने दिन व रात में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है। ऐसे में नए साल के पहले दिन का आगाज घने कोहरे के साथ हो सकता है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड के बीच एक साथ 2 वैस्टर्न डिस्टर्बैस एक्टिव होने का भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है।

अगर ऐसा होता है तो 5 जनवरी तक मौसम डिस्टर्ब रहेगा। इसी बीच तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में लोगों को फिर से कुछ दिन के लिए भीगना पड़ेगा। मौसम माहिरों ने अनुमान जताया है कि अभी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। कोहरा छाने से तापमान में गिरावट व बारिश से ठंड में इजाफा होगा।

इससे दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री, जबकि रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्र 97 व शाम में 93 फीसदी रही।

Latest News