- विज्ञापन -

मैन्स सीनियर और अंडर 23 के 90 खिलाड़ी 17 दिनों में 33 मैचों में करेगें जोर अजमाईश

चंडीगढ़: आगामी चार अगस्त से बीस अगस्त तक अपनी डोमिस्टक टी 20 शुरु करने जा रहा है। मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमें के लगभग 90 खिलाड़ी जोर.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: आगामी चार अगस्त से बीस अगस्त तक अपनी डोमिस्टक टी 20 शुरु करने जा रहा है। मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमें के लगभग 90 खिलाड़ी जोर अजमाई करेंगें। स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा लीग में दो आउटस्टेशन आईपीएल अनुभवी खिलाड़ी – मुरुगन अश्विन और राघव गोयल भाग ले रहे हैं। रोज जोन की अगुवाई मनन वोहरा, रॉक जोन की कप्तानी हरनूर पन्नू जबकि प्लाजा जाने को संदीप शर्मा लीड करेंगें।

टैरेज जोन के कप्तान भागमेंदर लादेर जबकि सुखना जोन की कमान मोहम्मद अर्सलन खान को दी गई है। अर्जुन आजाद लेजर जोन के कप्तान होंगें। टंडन ने बताया कि 14 दिनों की अवधि में फाईनल और दो सेमीफाईनल सहित कुल 33 मैच खेले जायेंगें । इस टूर्नामेंट में मैन्स सीनियर्स और अंडर 23 के खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। टूर्नामेंट चेयरमेन डेनियल बैनर्जी की देखरेख में आयोजित हो रहे सभी मैच एक ही स्थल – सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगें। पहले मैच सुबह साढे नौ बजे जबकि दूसरा मैच दोपहर डेढ़ बजे खेला जायेगा। टूर्नामेंट बीसीसीआई मापदंडों के अनुरुप खेला जायेगा जिसपर बीसीसीआई के प्रतिनिधियों की पैनी नजर रहेगी। मैच में किसी भी तरह की तरह भ्रष्टाचारी गतिविधियों को रोकने के लिये एंटी करप्शन यूनिट भी गठित की गई है।

संजय टंडन ने बताया कि अप्रैल में सम्पन्न हुये गली क्रिकेट टूर्नामेंट की आपार सफलता के बाद यूटीसीए इस आयोजन को लेकर उत्साहित है। इस टूर्नामेंट को घर बैठे दर्शकों से जोड़ने के लिये फैनकोड ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जायेगा। टंडन ने बताया कि तीन अगस्त को टीम जर्सी का अनावरण किया जायेगा जबकि टूनामेंट से पूर्व चार अगस्त को स्टेडियम स्थित यूटीसीए का नवनिर्मित कार्यालय, यूटीसीए की वैबसाईट और एप्प को भी जांच किया जायेगा।

टंडन ने बताया कि टूर्नामेंट के अलावा लड़को के अंडर 19 और अंडर 16 के मुकाबले भी जारी रहेंगें। लड़कों के अंडर 19 कैंबाला में जबकि अंडर 16 के मुकाबले डीएवी स्कूल सेक्टर 8 और जीएनपीएस सेक्टर 36 में आयोजित किये जा रहे हैं। वूमैन्स अंडर 23 का कैंप गर्वमेंट माडल स्कूल सेक्टर 19 और अंडर 19 का कैंप जीएनपीएस में जारी रहेंगें। टंडन ने बताया कि यूटीसीए जल्द ही गर्ल्स क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगी जिसकी तारिखें जल्द ही घोषित की जायेगी।

- विज्ञापन -

Latest News