टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने गुजरात को 164 रनों का दिया लक्ष्य

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.

LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मुकाबले जीते है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में उसे जीत और 2 में हार मिली है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 58 रनों की शानदार पारी खेली. गुजरात टाइटंस की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने हैं.

- विज्ञापन -

Latest News