ENG vs NZ Live Score : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया

ENG vs NZ Live Score: नमस्कार, दैनिक सेवरा के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा रहा है। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर उन्होंने पहले.

ENG vs NZ Live Score: नमस्कार, दैनिक सेवरा के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा रहा है। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ENG 283/9 in 50 overs

NZ 212/1 in 30 overs 

02:10 PM, 05-OCT-2023 

इंग्लिश टीम की तेज शुरुआत
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में एक छक्का व एक चौका लगाया।

02:35 PM, 05-OCT-2023

इंग्लैंड टीम को लगा पहला झटका। डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट।

02:59 PM, 05-OCT-2023

इंग्लिश टीम को लगा दूसरा झटका। बेयरस्टो 33 रन बनाकर आउट।

03:20 PM, 05-OCT-2023

इंग्लैंड टीम का गिरा तीसरा विकेट, ब्रूक 25 रन बनाकर आउट।

03:38 PM, 05-OCT-2023

इंग्लैंड ने गंवाया चौथा विकेट। मोईन अली को ग्लेन फिलिप्स ने 11 रन बनाने के बाद बोल्ड कर दिया। वहीं, मोईन अली ने 17 गेदों में 11 रन ही केवल बना पाये।

04:26 PM, 05-OCT-2023

इग्लैंड टीम का गिरा पांचवा विकेट।

04:45 PM, 05-OCT-2023

बोल्ट को मिली पहली सफलता, इग्लैंड का गिरा 6वां विकेट

05:01 PM, 05-OCT-2023

इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, रूट 77 रन बनाकर आउट।

05:40 PM, 05-OCT-2023

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का टारगेट।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 282 रन पर रोका
न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर गत चैंपियन इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप के उद्घाटन मैच में 9 विकेट पर 282 रन ही बनाने दिए। यहां की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगाए रखा।

मैच की दूसरी पारी का हुआ शुरुआत

06:12 PM, 05-OCT-2023

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, विल यंग को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढे़ं : बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 3 आकांक्षी नगरीय निकायों को 50 लाख से 2 करोड़ तक प्रोत्साहन राशि देगी योगी सरकार

- विज्ञापन -

Latest News