मुझे मोईन से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी: Jos Buttler

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि स्पिरनों के लिए मददगार पिच पर मुझे मोईन अली से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी

गयाना : इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि स्पिरनों के लिए मददगार पिच पर मुझे मोईन अली से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी, भारत ने एक मुश्किल पिच पर हर स्तर पर बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए हमें मात दी। सेमीफाइनल मैच के बाद बटलर ने कहा, ‘‘हमारे दो स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और जिस तरह से पिच स्पिन कर रही थी, मुझे मोईन को भी गेंदबाजी पर लाना चाहिए था।

हालांकि बारिश के लगातार आने-जाने से मुझे लगा कि इससे ज्यादा कुछ फर्क पड़ेगा। हालांकि मैं यह नहीं मानूंगा कि टॉस से मैच के परिणाम पर कोई असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कठिन विकेट था, जहां उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला और वे जीत के लयक है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सभी खिलाड़ियों के प्रयासों पर गर्व है। इस प्रतियोगिता के दौरान हमारे सामने बहुत कठिनाई आई लेकिन एक टीम के रूप में हम एक साथ खड़े रहे। हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन अंत समय मे चूक गए।

- विज्ञापन -

Latest News