IND vs ENG, 2nd Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में इंग्लैंड 67/1, 332 रन की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई और पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में गिल के शतक के चलते भारत ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य है।

तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम को जीत के लिए अभी भी 332 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए। इंग्लैंड को एकमात्र झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्हें अश्विन ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 28 रन बना सके। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समाप्त हो गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य मिला है।

- विज्ञापन -

Latest News