उबर कप नहीं खेलेगी पीवी सिंधु, थॉमस कप के लिए भारत की मजबूत टीम

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष दो युगल टीमों ने उबर कप से नाम वापिस ले लिया है लेकिन पुरुष वर्ग में मजबूत टीम 27 अप्रैल से चेंगडू

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष दो युगल टीमों ने उबर कप से नाम वापिस ले लिया है लेकिन पुरुष वर्ग में मजबूत टीम 27 अप्रैल से चेंगडू में होने वाले थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामैंट में खेलेगी। फरवरी में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के जरिए वापसी करने के बाद से सिंधु ने छह टूर्नामैंट खेले हैं।

उन्होंने पैरिस ओलंपिक से पहले रिकवरी के लिए पर्याप्त समय की जरूरत को देखते हुए नाम वापिस लिया है। महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद और अश्विनी पोनप्पा तथा तनीषा क्रास्टो ने भी नाम वापिस ले लिया है। उनका फोकस ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए दूसरे टूर्नामैंटों पर है ।

बीएआई सचिव संजय मिश्र ने कहा, सिंधु चोट के बाद वापसी कर रही है और पैरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए उसे समय चाहिए। युगल टीमों ने भी नाम वापिस ले लिया है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी टूर्नामेंट खेले हैं और अब फोकस क्वालीफिकेशन पर है।

- विज्ञापन -

Latest News