विज्ञापन

रोहित शर्मा मध्य क्रम में करेंगे बल्लेबाजी, राहुल और जायसवाल की ओपनिंग पर जताया भरोसा

Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुक्रवार से एडिलेड में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरेंगे। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, ‘‘वह पारी की शुरुआत नहीं करेंगे।.

Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुक्रवार से एडिलेड में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, ‘‘वह पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा।’’

अभ्यास मैच में ओपनिंग-
मध्य क्रम में अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर रोहित ने कहा, ‘‘यह एक अभ्यास मैच था। इसी कारण से हमने अधिक कुछ सोचे बिना, अपना खेल आगे बढ़ाना चाह रहे थे। पहले से ही एक दिन बारिश के कारण धुल चुका था। हम चाह रहे थे कि हमें थोड़ा गेम टाइम मिले। हम मैच के डिटेल के बारे में अधिक कुछ नहीं सोच रहे थे।

राहुल का शानदार प्रदर्शन-
हमने गुलाबी गेंद के साथ अधिक नहीं खेला है तो हम चाह रहे थे कि हमें इस गेंद के साथ खेलने का अवसर मिले।’’ रोहित ने राहुल की अनुकूलन क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘राहुल ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी पारी ने हमें वह स्थिरता दी जिसकी हमें जरूरत थी।’’

जायसवाल दे दिखाई परिपक्वता-
जायसवाल के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा, ‘‘जायसवाल की पारी ने उनकी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाई। राहुल के साथ उनकी साझेदारी टर्निंग पॉइंट थी।’’

टीम में बदलाव की जरूरत नहीं-
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘पर्थ जैसी पिच पर 500 रन बनाना बहुत बड़ी बात है। बाहर से यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और इसमें कोई बदलाव करने की भी जरूरत नहीं है। व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन टीम के लिहाज से यह तर्कसंगत भी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुलाबी गेंद खेल में एक नया आयाम जोड़ती है। हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने और पर्थ से मिली लय को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

Latest News