मैच से पहले भारत को झटका, इस बल्लेबाज को लगी चोट,प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस!

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कपके बड़े मैच से पहले एक और झटका लगा जब टीम के नैट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गई। सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाऊन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे। वह अपने.

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कपके बड़े मैच से पहले एक और झटका लगा जब टीम के नैट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गई। सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाऊन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे।

वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की। टीम सूत्रों के मुताबिक सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है। भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गई जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया। मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गए।

- विज्ञापन -

Latest News