निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने पैरिस ओलंपिक के लिए हुए क्वालीफाई!

चंडीगढ़: पंजाब के उभरते निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने अगले साल पैरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया। अर्जुन ने आज दक्षिण कोरिया में चल रही एशियन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल के टीम वर्ग में स्वर्ण और व्यक्तिगत मुकाबले में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। पंजाब के.

चंडीगढ़: पंजाब के उभरते निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने अगले साल पैरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया। अर्जुन ने आज दक्षिण कोरिया में चल रही एशियन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल के टीम वर्ग में स्वर्ण और व्यक्तिगत मुकाबले में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अर्जुन बबूटा को इस उपलब्धि के लिए मुबारकाबाद देते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि अब तक पैरिस ओलंपिक्स का कोटा हासिल करने वाले 10 भारतीय निशानेबाजों में अर्जुन बबूटा तीसरा पंजाबी है। इससे पहले सिफत कौर समरा और राजेश्वरी कुमारी ने ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय हॉकी टीम भी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर सीधा क्वालीफाई हो गई है, जिस टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत 10 पंजाबी खिलाड़ी हैं।

- विज्ञापन -

Latest News