लगातार दूसरे साल डब्ल्यूबीबीएल में नहीं खेलेंगी स्मृति मंधाना

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना लगातार दूसरे साल महिलाओं की बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उन्होंने पहली बार शुरु किये गये ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के लिए नाम नहीं भेजा है। भारत की लगभग हर शीर्ष खिलाड़ी का नाम 122 विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिन्होंने.

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना लगातार दूसरे साल महिलाओं की बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उन्होंने पहली बार शुरु किये गये ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के लिए नाम नहीं भेजा है।
भारत की लगभग हर शीर्ष खिलाड़ी का नाम 122 विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिन्होंने तीन सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अपने नाम भेजे हैं जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, युवा हरलीन कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। वहीं, डब्ल्यूबीबीएल भी 19 अक्तूबर को शुरू होगा और 2 दिसंबर तक चलेगा और आंशिक रूप से भारत के व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सत्र से भी टकराएगा। भारत दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया की एक-एक टेस्ट और संयुक्त रूप से नौ वनडे और टी 20 मैचों की मेज़बानी करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News