स्पिनर Matthew Kuhnemann के पास दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका : Andrew McDonald

नई दिल्लीः आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह शामिल किये गये बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन के पास यहां 17 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने का अच्छा मौका है।.

नई दिल्लीः आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह शामिल किये गये बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन के पास यहां 17 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने का अच्छा मौका है। कुहनमैन (26 वर्ष) लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे। स्वेपसन को पूर्व योजना के अनुसार अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटना है। हालांकि वह तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आएंगे। मैकडोनाल्ड ने रविवार को ‘क्रिकइंफो’ से कहा, कि ‘उसके (कुहनमैन के पास) अगले टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है।’’

उन्होंने कहा, कि ‘अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो हमें स्पष्ट तौर पर यहां ‘बैक-अप’ चाहते हैं जो टीम में उपलब्ध हो ताकि हम अगर ऐसा चाहें तो कर सकें।’’ कुहनमैन को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है, उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में महज 35 विकेट झटके हैं और वह टीम में शामिल किये जाने की खबर से हैरान रह गए। कुहनमैन ने विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, कि ‘कल सुबह फोन आया जब मैं वार्म-अप के लिए जा रहा था। मैं बहुत हैरान रह गया। ‘‘

उन्होंने कहा, कि ‘मैं भाग्यशाली था कि मेरा पासपोर्ट मेरे बैग में था। मैंने पहले टेस्ट देखा, इन श्रृंखलाओं को देखना इतना अच्छा लगता है। टॉड मरफी बेहतरीन रहे और यह भी देख कि रविंद्र जडेजा ने कैसे गेंदबाजी की। इसलिये वहां जाने के लिये काफी उत्साहित हूं। ’’ वहीं मैकडोनाल्ड को दूसरे टेस्ट के लिए कैमरन ग्रीन की उपलब्धता की उम्मीद है। यह युवा आल राउंडर ऊंगली की चोट से उबर रहा है। मैकडोनाल्ड ने कहा, कि ‘हमें उम्मीद है। अब छह हफ्ते हो गये हैं। मुझे लगता है कि उसका आज अंतिम एक्स-रे स्कैन हो गया है। उसके शामिल होने से हमें अलग अलग विकल्प मिलते हैं। ’’ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे, वह ऊंगली की चोट से उबरने के बाद यहां पहुंच चुके हैं।

कोच ने कहा, कि ‘स्टार्क आज (दिल्ली में) आराम करेगा और फिर वह कल ट्रेनिंग करेगा।’’ मैकडोनाल्ड ने हालांकि सूचित किया कि जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे जो ‘एचिलस’ (पैर की समस्या) के कारण श्रृंखला के शुरूआती मैच में भी नहीं खेल पाये थे। उन्होंने कहा, कि ‘मुझे लगता है कि उसकी एचिलस समस्या बढ़ी हुई है। हम इसी कारण उसे नहीं खिलाना चाहते, उसे तीन दिन का आराम देना चाहते हैं।’’ मैकडोनाल्ड ने टीम प्रबंधन के ट्रेविस हैड की जगह मैट रेनशॉ को खिलाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि रेनशॉ उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे। उन्होंने कहा, कि ‘हमने उन परिस्थितियों में हमने जिन खिलाड़ियों को उतारा, उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिसकी शायद हमने उम्मीद की थी।’’

- विज्ञापन -

Latest News