विनेश फोगाट की बड़ी कामयाबी, पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा किया हासिल

भारत की विनेश फोगाट ने शनिवार को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लॉरा गनिक्यज़ी को 10-0 से

नई दिल्ली: भारत की विनेश फोगाट ने शनिवार को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लॉरा गनिक्यज़ी को 10-0 से हराकर पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया। एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल चैंपियन फोगाट ने लॉरा गनिक्यजी के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 4 मिनट 18 सेकंड में मुकाबला जीत लिया।

दो बार की ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता ने क्वार्टरफाइनल में कंबोडिया की समनांग दित को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यज़ी के खिलाफ कोटा मुकाबला जीता।

2022 विश्व चैंपियनशिप के बाद यह विनेश की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी थी। वह पिछले साल हंगरी में बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ में शामिल होने वाली थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।

दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट अमूमन महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं, लेकिन अंतिम पंघाल ने पहले ही इस भार वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है, इसलिए वह 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हुई दिखाई दीं।

- विज्ञापन -

Latest News