पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम कौन नहीं जनता वो अपने जमाने के एक महान गेंदबाज़ थे। जब जब स्विंग गेंदबाजों की बात होती वसीम अकरम का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। वसीम ने अपनी टीम के लिए 1984 से 2003 के बीच कुल 356 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 351 पारियों में 18,186 गेंदें डाली और 502 विकटें अपने नाम की, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन 18,186 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 12 छक्के खाएं और उससे भी हैरानी वाली बात यह है कि उन 12 छक्को मे से 9 छक्के हमारे भारतीय टीम के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाए। सचिन तेंदुलकर का बल्ला पाकिस्तान टीम के खिलाफ हमेशा चला है।