World Cup 2023:आज से शुरू क्रिकेट का महाकुंभ, दर्शकों को यह चीज़ मुफ्त में देगा BCCI

नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्यूंकि आज से क्रिकेट का महाकुंभ यानि की World Cup शुरू होने जा रहा है। पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही BCCI ने एक बेहद.

नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्यूंकि आज से क्रिकेट का महाकुंभ यानि की World Cup शुरू होने जा रहा है। पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही BCCI ने एक बेहद एहम जानकारी साँझा की है। BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है की वर्ल्ड कप के सभी मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शको को पीना का पानी मुफ्त उपलब्ध करवाया जायेगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः World Cup 2023: क्या आपने देखा Google का ये एनिमेटेड Doodle?

X पर ट्वीट करते हुए जय शाह ने कहा की “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम भारत भर के स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मुफ़्त मिनरल और पैकेज्ड पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं। हाइड्रेटेड रहें और खेलों का आनंद लें! आइए CWC 2023 के दौरान अविस्मरणीय यादें बनाएं!”

बड़ी खबरें पढ़ेंः Asian Games: PV Sindhu का टूटा सपना, गेम्स से हुईं बाहर

वर्ल्ड कप 2023 का आज (5 अक्टूबर) से आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन भारत का सामने ऑस्ट्रेलिया से होगा।

- विज्ञापन -

Latest News