Yuvraj ने सैमसन पर पंत को दी तरजीह, कहा, ‘Hardik’ T20 World Cup में कुछ ‘विशेष’ करेंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में भारतीय एकादश में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष’ करेंगे।

दुबई:पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में भारतीय एकादश में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष’ करेंगे।अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है जबकि चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे।

बल्लेबाजी क्रम में बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को तरजीह देने वाले युवराज ने विकेटकीपर बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सैमसन पर पंत को तरजीह दी। आगामी टी20 विश्व कप के दूत युवराज ने आईसीसी से कहा, ‘‘मैं संभवत: ऋषभ के साथ जाऊंगा। बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है जो उसने अतीत में भी किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक (सक्षम) और वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता है।’’ पंत और सैमसन दोनों आईपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में हैं लेकिन भारत के उप कप्तान हार्दिक लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। युवराज हालांकि टी20 विश्व कप में इस ऑलराउंडर के प्रभाव को लेकर आशावादी हैं। विश्व कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य युवराज ने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है।

चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाड़ियों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया। सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।’’

भारत के बल्लेबाजी क्रम के संदर्भ में युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर रोहित और जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए।’’ युवराज ने कहा, ‘‘विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उसका स्थान है। और इसके बाद आपके पास चौथे नंबर पर सूर्या (सूर्यकुमार यादव) है और इसके बाद आपके पास कुछ बड़े विकल्प हैं। ’’

- विज्ञापन -

Latest News