जालंधर जिला के उपमंडल फिल्लौर के तहत आते गांव भारसिंहपुरा में रंजिश में दो भाईयों ने दो दोस्तों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक जिसकी पहचान मानव के रूप में हुई है की मौत हो गई। भंडेरा गांव का मानव करीब 8 महीने पहले ही दुबई से लौटा था.