Jalandhar : दवाई लेने जा रहे पत्नी संग अंकित जंपा की बस्ती शेख के चाय आम मोहल्ला में बदमाशों ने तेजधार हथियारों से की हत्या

मृतक की कुछ समय पहले हुई थी शादी, पत्नी थी 4 माह की गर्भवती। बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी हमलावरों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, गंभीर।

जालंधर। बस्ती शेख के चाय आम मोहल्ला में करण मल्ली ने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर अंकित उर्फ जंपा की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मृतक जंपा हत्या के प्रयास के मामले में 2 साल सजा काटकर आया था और कुछ समय पहले उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी 4 माह की गर्भवती थी। देर रात थाना पांच की पुलिस तथा आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए थे।

सिविल अस्पताल में घायल अवस्था में दाखिल मनीषा ने बताया कि वह 4 माह की गर्भवती है और रविवार देर शाम वह अपने पति अंकित जंपा के साथ घर से दवाई लेने के लिए निकली थी कि इसी दौरान उसके पति से रंजिश रखने वाले करण मल्ली ने साथियों के साथ मिलकर उसके पति पर हमला कर दिया। पीड़ित महिला मनीषा के अनुसार वह पति को बचाती रही मगर हथियारों से लैस हमलावर उसके पति पर ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मनीषा का यह भी आरोप है कि वह अपने घायल पति तथा खुद खून से लथपथ हालत में रोती-चिल्लाती रही, मगर उसकी किसी ने मदद तक नहीं की। इतना ही नहीं करण मल्ली व उसके साथियों के खौफ से मोहल्ला निवासी पूरी तरह खौफजदा हो गए। उनके खौफ के कारण मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की और वह तथा उसका पति खून से लथपथ हालत में तड़पते रहे मगर किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई। बताते हैं कि इसी दौरान हमलावर ललकारे मारते हुए फरार हो गए। इसी दौरान भाजपा नेता अमित तनेजा मौके पर पहुंचे और उसे व उसके पति को सिविल अस्पताल में लेजाया गया। हालांकि मनीषा को अभी यह नहीं पता चला है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वहीं जंपा की मौत की खबर मिलते ही पारिवारिक सदस्य सिविल अस्पताल में जमा हो गए। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने करण मल्ली तथा उसके साथियों पर थाना पांच की पुलिस को हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस तथा कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे व जांच में जुट गए। मृतक अंकित जंपा के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कुछ समय पहले करण मल्ली तथा उसके साथियों के साथ अंकित जंपा की किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई थी। इसके बाद आरोपी ने अपने निहंग सिंह साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। इस मामले को लेकर जंपा की तरफ से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया था। वहीं बाद में क्र ॉस मामला दर्ज किया गया था जिसमें जंपा भी 2 साल की सजा काटकर बाहर आया था। मृतक अंकित जंपा के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि आरोपी करण मल्ली पिछले कई दिनों से उनके बेटे का काम तमाम करने के लिए घात लगाए हुए था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को पहले ही बता दिया था, मगर पुलिस की तरफ से उचित कार्रवाई न किए जाने के चलते आज उनके बेटे की यह दशा हुई है।

पीड़ित परिवार के अनुसार यदि पुलिस ने अपना काम किया होता तो आज उनका बेटा उनके बीच जिंदा होता। थाना पांच के प्रभारी सब इंस्पैक्टर भूषण कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक अंकित जंपा की पत्नी तथा पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं लिखवाए गए बयानों के आधार पर आरोपियों करण मल्ली, सोनू व एक दर्जन के करीब हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तो वहीं फरार आरोपियों को दबोचने के लिए स्पैशल टीम का गठन किया गया है और पुलिस उन्हें दबोचने के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News