नई दिल्ली/चंडीगढ़: संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत वारिस ने पूरे मालवा क्षेत्र को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक बनाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया। आज सदन में रेल से जुड़े एक विधेयक पर बहस में हिस्सा लेते हुए मीत हेयर ने कहा कि रेल परिवहन.
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : केंद्रीय बजट को पंजाब को ‘बेगानापन का अहसास’ करवाने वाला बजट इकरार देते हुए लोक सभा मैंबर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज कहा कि इस बजट में पंजाब का जैसे तक भी नहीं किया गया जिससे भाजपा का नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाबियों की देश प्रति महान बलिदान को मिट्टी.