Fast Bowler : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की सर्जरी के कारण चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। पिछले महीने के आखिर में लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण अफगानिस्तान के साथ हुये मैच में वुड को घुटने में चोट के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था स्कैन के बाद बुधवार को लंदन में उनकी सर्जरी हुई।
वुड के ठीक होने में लगने वाले समय को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह 20 जून से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में खेल पाएं। यदि वह समय पर ठीक हो जायेंगे तो वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भरोसा है कि वुड इस सर्दी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वुड ने एक बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए बीते वर्ष सभी प्रारूप में खेलने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं बेहद निराश हूं। लेकिन मुझे भरोसा है कि अब जब मेरा घुटना सही हो जाएगा तो मैं पूरी तरह से फिट होकर वापसी करूंगा।’’