Child Faints In Class : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में क्लास में बैठा हुआ 6 साल का एक मासूम अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी स्कूलों में 6 वर्षीय छात्र भावदीप हर रोज की तरह स्कूल गया था, बच्चा बैठकर खेल रहा था इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। बेहोश बच्चे को क्लास टीचर ने उठाकर बेंच पर लिटाया, मुंह पर पानी छिड़का लेकिन उसे होश नहीं आया। इसके बाद आनन-फानन में इस बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। बच्चों के अभिभावकों को भी सूचना दी गई बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना पर अभिभावक भी पहुंच गए। परंंतु अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 वर्षीय भावदीप को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने स्कूल स्टाफ से जानकारी
इस घटना से स्कूल संचालक और अन्य बच्चों के अभिभावक भी सदमे में हैं कि आखिर हंसते खेलते इस बच्चे को अचानक ऐसा क्या हो गया। घटना की खबर मिलते ही इलाकाई पुलिस फिरोजाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पहुंची और स्कूल स्टॉफ से घटना की पूरी जानकारी ली।
मामले की चल रही जांच
पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बच्चे की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।