Bhadohi: पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की अफीम

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस को 35 लाख की अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गुरुवार को जिले की सुरियावां थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्कर संजय दास पुत्र राम खेलावन.

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस को 35 लाख की अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गुरुवार को जिले की सुरियावां थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्कर संजय दास पुत्र राम खेलावन दास निवासी रक्सी, थाना बांके बाजार रोशनगंज, जनपद गया (बिहार) उम्र करीब 39 वर्ष को चेकिंग के दौरान कुसौली बाजार चौहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 03.650 किलोग्राम नाजायज अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपए है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। बताया गया कि बरामद अफीम उड़ीसा से खरीद कर जनपद फरीदाबाद के ट्रान्सपोर्ट नगर में बिक्री करने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News