बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां, गुरुवार को एंटी करप्शन की 12 सदस्यीय टीम ने बिजली विभाग के जेई व संविदा लाइनमैन को नलकूप में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर किसान से 16000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम को मौके से सभी 500-500 के पाउडर लगे नोट बरामद हुए।विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रविंद्र कुमार और संविदा लाइनमैन आलोक मिश्रा को रंगे हाथ 16,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ये दोनों किसान से उसके नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए घूस मांग रहे थे।
बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के किसान हनीफ खां को अपने नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन चाहिए था। इसके लिए जसपुरा विद्युत उपकेंद्र के संविदा लाइनमैन और JE ने किसान से 17,000 रुपये रिश्वत मांगी। किसान ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उन्होंने 16,000 रुपये में सौदा तय कर लिया। परेशान किसान ने 17 मार्च को चित्रकूट धाम मंडल बांदा की एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गई। 21 मार्च को दोपहर करीब 1:15 बजे एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने कार्रवाई की। ट्रैप टीम प्रभारी संजय त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू, निरीक्षक जाकिर हुसैन और एसआई शिवकुमार शर्मा सहित 12 सदस्यीय टीम ने जसपुरा उपकेंद्र में किसान से रिश्वत लेते हुए JE और संविदा लाइनमैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपियों को सरकारी वाहन से बांदा कोतवाली नगर लेकर गई। वहां कई घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन विभाग भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आम लोगों को बिना किसी परेशानी के सरकारी सुविधाएं मिल सकें।