केंद्र ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उप्र के 10 शहरों का किया चयन : CM Yogi

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहरों का चयन किया। गोरखपुर समेत अन्य सात का चयन राज्य सरकार ने स्टेट मिशन के अंतर्गत किया। योगी ने आज गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आयोजित व्यापारी सम्मेलन.

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहरों का चयन किया। गोरखपुर समेत अन्य सात का चयन राज्य सरकार ने स्टेट मिशन के अंतर्गत किया। योगी ने आज गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकायों के पास पहले इतनी योजनाएं नहीं होती थीं जबकि आज भाजपा की सरकार में वल्र्ड क्लास सिटी बनाने के लिए स्मार्ट एवं सेफ सिटी के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनहोंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों का चयन किया तो गोरखपुर समेत 7 अन्य का चयन राज्य सरकार ने स्टेट मिशन के अंतर्गत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज 17 शहरों को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना से एक सिस्टम के जरिए शहर को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे बोर्ड से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में यहां 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही हम मेट्रो की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जहां आवश्यकता होगी वहां रोपए की भी सुविधा देंगे। उन्होंने कहा कि पहले शहर में सिंगल लेन की सड़कें थीं। जो फिर डबल लेन हुई और आज फोरलेन सड़कों का जाल बिछ रहा है और बहुस्तरीय पार्किंग की सुविधा मिल रही है। इन सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए नगर निगम में अच्छा बोर्ड बनाना जरुरी है।

- विज्ञापन -

Latest News