उप्र ः बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र की एक नाबालिग को कथित रूप से अगवा कर हरियाणा ले जाकर तकरीबन सवा दो माह तक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को 17 जून की शाम फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव के अखिलेश कुमार यादव और रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के उमेश राम ने अगवा कर लिया था। घटना के समय किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी तभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर उसे मोटरसाइकिल पर लेकर चले गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर अखिलेश कुमार यादव और उमेश राम के विरुद्ध केस दर्ज की गई। सीओ ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी अखिलेश यादव (20) को कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि अखिलेश यादव उसे अगवा कर हरियाणा ले गया तथा उसने तकरीबन सवा दो माह तक उससे बलात्कार किया। कुरैशी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म धारा तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं भी लगाई हैं।