वाराणसी में रक्षाबंधन के दिन 695 बसों से मुफ्त यात्रा करेंगी सभी बहनें

वाराणसीः प्रदेश के योगी सरकार की ओर से रंक्षा बंधन पर प्रदेश की सभी बहनों को मुफ्त में यात्रा की घोषणा की गई है। वाराणसी परिक्षेत्र की 515 और सिटी ट्रांसपोर्ट की 180 बसों में महिलाएं, लड़कियां, युवतियां मुफ्त आवागमन करेंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग व्यवस्थाओं में जुटा है। बसों की साफ-सफाई के साथ ही.

वाराणसीः प्रदेश के योगी सरकार की ओर से रंक्षा बंधन पर प्रदेश की सभी बहनों को मुफ्त में यात्रा की घोषणा की गई है। वाराणसी परिक्षेत्र की 515 और सिटी ट्रांसपोर्ट की 180 बसों में महिलाएं, लड़कियां, युवतियां मुफ्त आवागमन करेंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग व्यवस्थाओं में जुटा है। बसों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य इंतजाम कर रहा है।

रक्षाबंधन पर 24 घंटे बहनों के लिए मुफ्त में बसें उपलब्ध होंगी। 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और बालिकाओं के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा मान्य रहेगी। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि सभी बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डिपो के एआरएम और केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाएं सही बना लें।

- विज्ञापन -

Latest News