सुजानपुर (गौरव जैन) : बारिश से प्रभावित सुजानपुर के वार्ड नंबर 8 में अब जहरीले सांप लोगों को परेशान कर रहे हैं। गनीमत यह है कि अभी तक किसी भी तरह की कोई जान की हानि नहीं हुई है लेकिन बारिश के बाद बहता पानी और गारे के बीच से अब जहरीले सांप लोगों के घरों में प्रवेश कर रहे हैं। सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर आठ में पुनीत शर्मा के घर के अंदर भारत का सबसे ज़हरीला सांप रसल वाइपर निकला है। सांप को देखकर पुनीत और उनका परिवार घबरा गया।
शुक्रवार देर रात को पुनीत ने जहरीले सांप को अपने घर पर देखा इसके बाद उसने परिवार को सुरक्षित करने के साथ-साथ स्नेक मैन के नाम से मशहूर माथुर धीमान को सूचित किया। सूचना मिलते ही वह तुरंत पुनीत के घर में पहुंच गए। उन्होंने जाकर देखा कि यह एक वाईपर प्रजाति का रसल सांप है जोकि हिमो टॉक्सिन वेनम से पूरा भरा हुआ है। जिसके काटने पर 30 मिनट में इंसान को हॉस्पिटल जाना पड़ता है अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है।
माथुर धीमान ने बताया कि सांप के काटने पर झाड़ फूंक तंत्र मन्त्र के चक्कर में न पड़ कर सीधे अस्पताल जाएं। बहरहाल स्नेक मैन ने इस जहरीले साँप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। बताते चलें कि शहर के वार्ड नंबर 8 में बारिश ने सबसे ज्यादा लोगो को नुकसान पहुंचाया है। बारिश के जख्म अभी भरे नहीं है कि अब जहरीले सांप लोगों को सताने लगे हैं।